खुटार थाना क्षेत्र के गांव कुइया रहने वाले सुमित कुमार त्रिवेदी ने खुटार थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए बताया निगोही थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा निवासी मोहित पुत्र धर्मेंद्र ने मधुसूदन कंपनी का दूध का सेंटर लगाने के नाम पर धनराशि ली गई किंतु वादे के अनुसार केंद्र नहीं लगाया गया। मोहित ने मधुसूदन कंपनी का दूध का सेंटर लगाने के नाम पर ठगी की ।