मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय शोभित शर्मा ई-रिक्शा चार्जिंग में लगा रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सीएचसी मोहनलालगंज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।