झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के लताकाँदर गांव बना शराब मुक्त गांव, जी हां आप सही सुन रहे है। इसी को लेकर लताकाँदर गांव के ग्रामीणों ने दो दिन पहले शिकारीपाड़ा थाना में एक आवेदन दिया था कि गांव में ग्राम सभा कर प्रस्ताव पास हुआ था कि गांव में कोई शराब नहीं बचेगा न ही बनाएगा, लेकिन एक महिला नीलमुनि मोहली ग्राम सभा मानने को तैयार नहीं थी