गोहरारी चौकी अंतर्गत ग्राम भटेवरा कलां में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 12 वर्षीय बालक विवेक पुत्र बाबूलाल निवासी नैकानापुरा महोबा अपने मामा के यहां पर कुंआ पूजन सम्मिलित हुआ था अपने परिवारजनों के साथ भटेवरा कलां के तालाब में डूबने से मौत हो गई।परिवारजनों द्वारा बालक को तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाडी लाया गया।