कुशीनगर जिले के रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के सोहरौना गाँव में एक किशोर पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। घर के पास खेलते समय कुत्ते ने अचानक आदित्य चौहान पुत्र बोधीराम चौहान पर झपट्टा मारा और उसकी पीठ पर काट लिया। घटना से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायल किशोर को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ शुक्रवार दोपहर डॉ.ने उसे लगवाया रैबीज इंजेक्शन।