नदबई क्षेत्र के गांव हंतरा में शमशान घाट को जाने वाला रास्ता इन दिनों तालाब का रूप ले चुका है। मंगलवार को गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश की शव यात्रा को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। गांव के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, गांव में लगभग यही स्थिति बनती है। इसके बावजूद प्रशासन समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दे रहा।