चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक एक पुराने मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में कई लोग घायल हो गए, वहीं घर के अंदर रखा काफी सामान भी मलबे में दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। जिस पर पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।