मंगलवार को में 96 पाठशालाओं के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर डाइट धर्मशाला से कोऑर्डिनेटर मिलत डोगरा,अभिषेक मिश्रा, शबनम ठाकुर, शिल्पा धीमान ,चारू सिंह, कामिनी शर्मा, राजू यादव,नितिन डोगरा ने भाग लिया। चार शिक्षा खंडों के लगभग 96 अध्यापक इस ईएमसी प्रशिक्षण में भाग लेने पहुंचे हैं।