रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार 8 बजे एक दर्दनाक हादसे मे कोटिया मदारा गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश सिंह की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। सुरेश पिछले 10 साल से कोलकाता मे रहकर काम कर रहे थे और गांव लौट रहे थे। बस बैक करते समय वह उसकी चपेट मे आ गए। पुलिस ने शव PM के लिए भेज दिया है। आरोप है कि रोडवेज बस अड्डे पर अव्यवस्था और ड्राइवर की लापरवाही से घटना घटी है।