ग्राम पंचायत घणाऊ के ग्रामीणों ने बारिश से अतिवृष्टि के कारण खरीफ-2025 की खराब हुई फसलों के नुकसान की जांच करवाने और पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग कर एसडीएम राजगढ को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एसडीएम से खराब हुई फसलों का संबंधित अधिकारियों एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से जांच करवाने हेतु निर्देशित कर पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई है।