ऊंची चोटी पर बिराजी खैरी वाली माता के दरबार में नवरात्रि पर हुआ विशाल भंडारा भंडारी में दतिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे पहले खैरी वाली माता के दर्शन कार्पण लाभ अर्जित किया और फिर भंडारी में भोजन प्रसादी ग्रहण की. प्रशासन की ओर से भी फेरी वाली माता पर हुए भंडारे में व्यवस्था की.