मुंगर जिला अंतर्गत पड़ने वाले तीन विधान सभा में नामांकन की अधिसूचना जारी होते ही 164 तारापुर विधानसभा - 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटाया । 165 मुंगेर विधानसभा - 1 निर्दलीय प्रत्याशियों ने एनआर कटाया । 166 जमालपुर विधान सभा - 3 निर्दलीय प्रत्याशियों एनआर कटाया। हालांकि, शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक तीनों विधान सभा में किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल न