डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के डाला बारी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव टावर के पास मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे मां वैष्णोदेवी मंदिर के पिछे बारी निवासी 55 वर्षीय जंगी सिंह गौड पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर सिंह गौड जो बुधवार की शा मगांव में घूमने निकले थे।