आजमगढ़ जिले की बरदह थाना क्षेत्र के सिरसेडी गांव में काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त के घर शनिवार को 3:00 बजे बरदह पुलिस ने डुगडुगी बजवाई व धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की व साथ ही मंदिर चौराहे आदि सार्वजनिक रास्तों पर नोटिस चस्पा करवाई अदालत में अग्रिम तारीख को पेश होने के लिए कहां।