बाँसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे बलिया में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बाँसडीह में विकास के कई काम हुए हैं, और जो सड़कें 40 साल में नहीं बन पाईं, उन्हें उन्होंने बनवाया है। विधायक ने दावा किया कि उन्होंने आठ ठोकरों का निर्माण कराकर 50 गाँवों को बाढ़ से बचाया है।