लातेहार: सहिया की नियुक्ति पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति तमाम नियमों को लांघ कर डीही पंचायत में सहिया के चयन में जमकर अनियमितता बरतने की खबर है। लातेहार प्रखंड के डीही पंचायत अंतर्गत मुरूप गांव के ग्रामीणों ने गलत ढंग से सहिया की नियुक्ति करने पर आपत्ति जताते हुए उपायुक्त को आवेदन देकर सहिया के चयन को रद्द करने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ बिचौलिए किस्म के लोगों के द्वारा गुपचुप तरीके से गांव की सुरजमनी देवी का चयन सहिया के रूप में किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सुरजमनी देवी दस नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य एवं महिला मंडल के सक्रिय सदस्य भी हैं सुजमनी देवी से भी योग्य व कर्मठ कई महिलाएं गांव में मौजूद है, म