कुशीनगर रामपुर गोनहा, तहसील खड्डा में पिछले 43 साल से चकबंदी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। यह गंभीर मामला उजागर किया है डॉ. मधु दीक्षित की संपत्ति की देखरेख कर रहे मोतीलाल गुप्ता ने। डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि चकबंदी अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत से सरकारी ट्रस्ट की व किसानों के ज़मीन संपत्तियों पर फर्जी कब्जे हो रहें है