भेरूंदा पुलिस ने ट्रैक्टर में इस्तेमाल होने बाली ट्रॉली की चोरी करने वाले आरोपी बिक्रम बारेला निवासी ग़ुराडी को खापरखेड़ा पिपरिया जिला नर्मदापुरम से गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख रूपये मूल्य की ट्रॉली और घटना उपयोग किया गया ट्रेक्टर कीमत 4 लाख रूपये सहित कुल साढ़े पांच लाख रूपये का मशरूका जब्त किया गया है।