प्रखंड मे लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहाँ एक ओर आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ दूसरी ओर प्रखंड मे कई कच्चे मकान भी बारिश मे क्षतिग्रस्त हो गए है। प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत अंतर्गत बंदरचौकवा के चरघरवा टोला निवासी पंकज साव व दीपक साव का खरैल मकान भी भारी बारिश के कारण भरभरा कर ढह गया है। जिसके कारण उक्त परिवार के लोग बेघर हो गए है. घटना