जैन धर्म में चातुर्मास के दौरान कठिन तप साधना को सम्मान देने के लिए टांडा में तीन दिवसीय सिद्धितप महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।आज अंतिम दिन शनिवार को तत्व चिंतन चातुर्मास समिति और जैन श्रीसंघ टांडा के द्वारा टांडा में तपस्वियों की अनुमोदना के लिए भव्य चल समारोह वरघोड़ा निकाला गया ,इस आयोजन में केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल रही।