चैत्र नवरात्र के पहले दिन कासगंज के माँ चामुंडा देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है । भक्तों में खासा उत्साह है और माँ चामुंडा देवी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। पहले दिन भक्तों ने माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना की । सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग गई। भक्तों ने बड़ी ही बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार किया। रविवार की सुबह 11 बजे तक भी भक्तों की कतारें लगी रहीं।