अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने परिसर में धरना-प्रदर्शन कर छात्र संघ चुनाव पूरे पैनल पर कराने की मांग की,परिषद ने कहा कि चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार हैं और इसे सीमित पैनल तक सीमित करना छात्रों की सहभागिता पर कुठाराघात है,पिछले साल चुनाव न कराए जाने पर सवाल उठाते हुए एबीवीपी ने चेतावनी दी।