इस दौरान उन्होंने निचले इलाकों और नदी-नालों के आसपास की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नालों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।