यात्री सेवा से उतरते समय अचानक यात्री बस के पहिये के नीचे आ गया। कानपुर के जाजमऊ निवासी रामदीन का पुत्र बबलू 40 रविवार को कानपुर से प्रतापगढ़ रोडवेज बस से आ रहा था। लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला में शाम 5 बजे वह बस से नीचे उतर रहा था। अचानक वह बस के पहिये के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल यात्री को आननफानन में लालगंज ट्रामा सेण्टर इलाज के लिए लाया गया।