थाना घाटमपुर कानपुर नगर के चमर गांव निवासी पंकज तिवारी बाइक से बुधवार दोपहर करीब एक बजे साथी शंकर लाल के साथ भोगनीपुर से मूसानगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में गौर गांव के निकट अन्ना मवेशी से बाइक टकराने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायलो को सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर घायलो का उपचार किया गया।