खबर रुदौली तहसील क्षेत्र की है, जहां थाना बाबा बाजार, थाना पटरंगा, थाना मवई, कोतवाली रुदौली क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज शनिवार की सुबह अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई, CO रुदौली आशीष निगम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भोर से ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तादी से लगी रही, नवाज उपरांत लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी भी किया है ।