सैदपुर तहसील में लेखपाल के रूप में तैनात नेहा यादव वर्तमान में सोनौली हलके का कार्यभार देखती हैं। मातृत्व अवकाश के बाद पुनः ड्यूटी ज्वाइन कर नेहा अपने नन्हें बच्चे की देखरेख के साथ ही अपने सरकारी दायित्व को भी पूरी तन्मयता के साथ पूरा करती हुई देखी गई। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की।