मकरोनिया इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात 8 बजे को कोबरा घुस गया। सांप देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्नेक कैचर को सूचना दी गई। स्नेक कैचर असद खान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को पकड़ लिया।स्नेक कैचर असद खान ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है जो करीब 5 फीट लंबा है। यह सांप बेहद जहरीला होता है।