तीन दिनों से लापता वृद्ध का शव शनिवार की सुबह चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा स्थित एक पोखर से बरामद हुआ है। वृद्ध का शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वृद्ध के परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वृद्ध की पोखर में डूबकर मौत होने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।