शनिवार सुबह 7:00 मिली जानकारी ने बताया कि दिन रात को थराली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते थराली ग्वालदम मोटर मार्ग कुलसारी, मिंग गदेरा और अन्य स्थानों पर बाधित होने से यातायात बाधित हो गया है। वही थराली के अलग अलग क्षेत्रों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। राहत बचाव दल भी जुट गया है।