सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत बरुआरी पंचायत के वार्ड नंबर 16, गिदराही गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर जल जमाव और कीचड़ से स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।