प्रदेश के एनएचएम निदेशक डॉ. अमित यादव ने बुधवार को नागौर जिले के कई राजकीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पतालों की व्यवस्थाएं देखी, जिसमें ओटी,लेबर रूम सहित अन्य चिकित्सा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्साकर्मियों को ड्रेस में ड्यूटी पर आने का निर्देश दिए, सूचना केंद्र नागौर ने बुधवार शाम 8:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।