शुक्रवार को करीब 3 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर सोनिया मीना ने इटारसी में भूमि पुन र्घनात्वीकरण योजना के तहत प्रारंभिक परियोजना की जानकारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुन र्घनात्वीकरण के लिए चिन्हित प्रमुख स्थलों की जानकारी का पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवलोकन किया। बैठक में एसडीएम इटारसी टी प्रतिक राव उपस्थित रहे।