हजारीबाग। सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत 14वां नमो फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को कटकमदाग मैदान में शुरू हुआ। इसमें 46 टीमें (42 पुरुष, 4 महिला) भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में जमुआरी महिला टीम ने सलगांवा को हराया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा—“खेल हारने-जीतने के लिए नहीं, बल्कि सीखने के लिए खेलें।”