उपमंडल के गाँव हाजमपुर में एक युवक को जबदस्ती जहरीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है । युवक का नाम अरविंद है जो बड़ाला का रहने वाला है । अरविंद का आरोप है कि हाजमपुर गाँव के ही कुछ लोगो ने मेरे ऊपर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवाया था । इस मामले से बरी होने के लिए सबूत एकत्रित करने के लिए में हाजमपुर गया था । वही पर दो लोगो ने मेरे साथ मारपीट की ।