जोधपुर के सोहेल ने सतना की लड़की से इंस्टाग्राम मे दोस्ती किया और ब्लैकमेल कर ऑनलाइन 5 लाख रु ले लिए । शादी के नाम पर वह खुद को मुस्लिम बताते हुए उसे इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा । लड़की ने सतना सिविल लाइन थाने मे रिपोर्ट कर दी । पुलिस ने लव जिहाद का मामला कायम कर जोधपुर से सोहेल को गिरफ्तार कर सोमवार शाम 4 बजे सतना कोर्ट मे पेश करने रवाना हो गई है ।