अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांड़ी प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था, पठन पाठन एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।एसडीएम ने बच्चियों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया।