सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर शासन के निर्देश पर नसबंदी कैंप का आयोजन। किया गया।यह कैंप शुक्रवार की दोपहर करीब 1शुरू हुआ है।जिसमें आए हुए मरीजों की पहले जांचे की गई हैं।जांच रिपोर्ट आने के बाद उनकी नसबंदी की जाएगी।नसबंदी कैंप की टीम में डॉ जितेंद्र,ओटी टेक्नीशियन योगेश,वार्ड बॉय केशव सहित सीएचसी की स्वास्थ्य टीम मौजूद रही है।