यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से सोनीपत जिले के कई गांव प्रभावित है।टोकी मनौली गांव में अब राजकीय स्कूल में भी जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसकी वजह से कक्षाएं प्रभावित हुई है। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा है वहीं ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है क्योंकि पूरे गांव में जल भराव की वजह से आना-जाना मुश्किल हो गया है।