गोला प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने वाला करमा पर्व बुधवार की रात आठ बजे के करीब धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड के डभातू एवं पूरबडीह सहित विभिन्न गांवों में युवतियों और महिलाओं ने उपवास रखकर करम देव की पूजा-अर्चना की।