थाना क्षेत्र जलेसर के अंतर्गत गांव नागबाई में दो माह से सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं जिसके चलते ग्रामीण खुद ही नालियां साफ कर रहे हैं गांव के ही रहने वाले जय सिंह अपनी पत्नी सहित नालियां साफ करते हुए सोमवार दोपहर दिखाई दिए जानकारी करने पर जयसिंह ने बताया कि कई बार प्रधान से शिकायत की गई है सफाई कर्मचारी फिर भी नहीं पहुंच रहा है नालियां चौक हो गई है।