बोकारो जिले के BGH में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मरीज शिव शंकर महतो की मौत हो गई। मंगलवार को इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है जिसमे मृतक शिव शंकर महतो ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का कारण पाथरडीह मोनेट कोल वशरी और मजदूर नेता समेत कई लोगो पर नामजद आरोपी ठहराया। मृतक 28 अगस्त को आत्मदाह करने को मजबूर हुआ था।एक सितंबर को रैयत शिव शंकर महतो का मौत।