मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी देवेंद्र लोधी निवासी खेरिया तोर मेहगांव में पुलिस को बताया।कि अज्ञात व्यक्ति ने 26 सितंबर को लगभग 4:00 बजे एसबीआई एटीएम गोरमी तिराहा मेहगांव में छल पूर्वक एटीएम बदलकर चुरा लिया। और ₹40000 निकाल लिए। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर सोमवार को लगभग 6:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।