म.प्र. मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के संयुक्त सचिव डॉ.मो.अकबर खान अमेली वाले के नेतृत्व मे सोमवार शाम 5 बजे प्रदेश अध्यक्ष ए. अरीफ को भोपाल कार्यालय मे आ रही छात्रवृत्ति की परेशानी एवं पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्रों मे आ रही परेशानी को कैसे हल किया जाये इस सम्बंध में चर्चा की एवं शासन स्तर पर सरल कराने के लिय आदेश दिलाने की कृपा करे इस अवसर पर म.प्र.मु.