बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ एक्ट को ठेंगा दिखाया जा रहा है। क्योंकि रिटायर्ड कर्मचारी अपनी निजी कार लेकर बफर जोन में पहुंचे गए। जबकि बांधवगढ़ के जंगल में सिर्फ विभाग में रजिस्टर्ड जिप्सियों से ही सैर करने की परमिशन है। बावजूद इसके रिटायर्ड कर्मचारी धौंस जमाने के लिए अपनी निजी गाड़ी लेकर पहुंच गए। यह मामला टाइगर रिजर्व के पचपेड़ी बफर जोन का है।