शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव रौली बौरी निवासी जीशान ने रविवार सुबह 9:00 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है उनकी पुत्री रवीना जो की नाबालिक है जरूरत पड़ने पर वह अपनी मामी से मलका पत्नी दिल मोहम्मद ₹100 उधार लेने गई और उसने माल ज़ेवर मंगवा कर बिक्री कर दिया