पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के हंडेर महादलित टोला निवासी गनौरी दास का पुत्र भरत कुमार ने पास के ही एक व्यक्ति दीपक केवट को मोबाइल चोरी का आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर गौरीचक पुलिस से मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई थी। गौरीचक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक केवट को चोरी हुई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।