शेखपुरा नगर क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार में एक महिला की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद गुरुवार की दोपहर 2 बजे टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके वाले भी दिल्ली से शेखपुरा ससुराल पहुंचे।