ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग में धंसी सड़क को सीमेंट से भर दिया गया।NHAIअधिकारी विकास सुरजेवाला ने बुधवार को 5बजे कहा कि जो पानी सड़क के किनारे से रिसाव हो रहा था उसे सीमेंट से भरकर बंद कर दिया गया है तथा सड़क के किनारे ढाक में भूस्खलन हुआ है वह बहुत गहरा तथा बिल्कुल सीधा है।जिसके लिए विशेषज्ञों से राय लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।