राजधानी भोपाल में लव-जिहाद, रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में शामिल एक गैंग के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को भोपाल में दो आरोपियों, साद और साहिल के अवैध रूप से बनाए गए घरों पर बुलडोजर चला, जिसके बाद दोनों मकान को पूरी तरह ध्वस्त हो गए। ये कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। इस गैंग का मास्टरमाइंड फरहान खान अगला निशाना है।